एमसीएम में पर्यावरण पर जगाया अलख, कालेज की छात्राओं ने रचनात्मक तरीके से दिया हरियाली बचाने का संदेश

By: Jun 6th, 2020 12:04 am

चंडीगढ़  – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया, जिनका उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना था । हमारे छोटे छोटे व्यक्तिगत प्रयास पर्यावरण की सुरक्षा में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इस उद्देश्य से कालेज की स्वच्छ भारत समिति और एक भारत श्रेष्ठ भारत टीम ने ‘पर्यावरण जिम्मेदारी प्रतिज्ञा’ गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें संस्था के कर्मचारियों और छात्राओं ने प्रकृति संरक्षण के लिए काम करने और इसके बारे में दूसरों को जागरूक करने का संकल्प लिया। प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव और कालेज के दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष एवं स्वछता समिति की समन्वयक सुमन महाजन ने इस अवसर पर प्रकृति को समर्पित एक स्वरचित कविता भी लिखी। कालेज के इको क्लब ने इस अवसर पर एक ऑनलाइन इंटर-कालेज बुकमार्क मेकिंग और टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट बुकमार्क और टी-शर्ट बनाए, जिनमें उन्होंने  रचनात्मक तरीके से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बुकमार्क प्रतियोगिता में गवर्नमेंट होम साइंस कालेज, चंडीगढ़ की मल्लिका मलिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी कालेज की रीत को दूसरा तथा पीजीजीसीजी-11 की वर्णिका सेमवाल को तीसरा स्थान मिला। टी-शर्ट पेंटिंग में जीजीएससीडब्ल्यू-26, चंडीगढ़ की शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पीजीजीसीजी-11 की अनु यादव ने द्वितीय तथा गुरुनानक कालेज फॉर गर्ल्स, श्री मुक्तसर साहिब की सुखप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App