एसडीएम कंडाघाट ने चायल में किया मेडिकल स्टोरांे का निरीक्षण

कंडाघाट – कंडाघाट एसडीएम डा.संजीव धीमान ने सोमवार को पर्यटन नगरी चायल में जाकर दवाइयों की दुकानों का निरीक्षण किया व सभी दवाई वाले दुकानदारों को निर्देश दिए कि जो भी क्षेत्र से दुकानों में दवाई लेने आता हैं यदि उस ग्राहक को खांसी, बुखार व जुखाम हो तो उसका नाम, पता व मोबाइल एक कॉपी में दर्ज करें व ऐसे व्यक्तिओं की सूचना संबंधित अस्पताल को तुरंत दें और रोजना उन व्यक्तियों से संपर्क में रहे। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे के बाद एसडीएम कंडाघाट डॉ संजीव धीमान ने चायल बाजार में जितनी भी दवाइयों की दुकानें है उन दुकानों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दवेंद्र वर्मा, चायल चौकी इंचार्ज राजेंद्र ठाकुर, चायल प्रधान महेश कनोजिया भी उपस्थित रहे।