ओवरटाइम से छेड़छाड़ करने वालों पर हो एक्शन

By: Jun 29th, 2020 12:10 am

शिमला-एचआरटीसी चंबा में परिवहन कर्मचारियों के रात्रि भत्ते और ओवरटाइम के लाखों रुपए अपने सैलरी अकाउंट में जमा करवाने वाले निगम के  मामले में परिवहन मजदूर संघ ने आश्चर्यजनक खुलासे किए हैं । परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर   का दावा है कि उनके पास तथ्य हैं कि वर्ष 2017 से 2019 तक आरोपित कर्मचारी के सैलरी अकाउंट में परिवहन कर्मचारियों का साढ़े 11 लाख रुपए से ज्यादा पैसा जमा हुआ है । उन्होंने  आरोप  लगाते हुए कहा कि चंबा डिपो में ऐसी धोखाधड़ी और हेराफेरी न केवल ड्राइवर और कंडक्टरों  के साथ की गई है बल्कि चंबा से ट्रांसफर, रिटायर हुए अनेक कर्मचारियों के पैसे को भी अपने सैलरी अकाउंट में जमा करवाया गया है। समय-समय पर परिवहन कर्मचारियों को मिलने वाले एरियर से भी बड़े पैमाने पर छेड़छाड़ की गई है । उन्होेंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2-8-2017 को चंबा से ट्रांसफर हुए एक इंस्ट्रक्टर के एरियर का 16,448 रुपए भी अपने सैलरी अकाउंट में डाल दिए गए । इतना ही नहीं अचानक मृत्यु को प्राप्त हुए कर्मचारियों को भी नहीं बख्शा गया। शकंर सिहं ठाकुर का आरोप  है  कि  वर्ष 2019 में स्वर्ग सिधार चुके रामपाल ड्राइवर के एरियर के एक लाख 31 हजार 911 रुपए जानबूझकर किसी और के अकाउंट में डाल दिए गए। उसके बाद उस पैसे की नकद वसूली  की गई । संघ के प्रदेश अध्यक्ष शकंर सिहं ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी में भ्रष्टाचार से अवैध तरीके अपनाकर अपार धन-संपत्ति और जायदाद इकट्ठी करने वाले लोगों की अनेक कहानियां सुनने को मिली थीं। लेकिन एचआरटीसी के इतिहास में अपनी तरह का  भ्रष्ट खेल पहली बार देखने और सुनने को मिला है । उन्होंने मांग  उठाई है कि प्रदेश सरकार को इस घोर अपराध में संलिप्त सभी लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने में अब कोई देर नहीं लगानी चाहिए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App