ओसी शर्मा की मुहिम को डीसी का साथ

By: Jun 6th, 2020 12:10 am

रामपुर पुल के दोनों ओर 70 पौधों को गार्ड लगाने का शुरू हुआ काम

ऊना-पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला ऊना के जाने वाले पर्यावरणविद ओसी शर्मा ने जिला प्रशासन की मदद से एक नई मुहिम शुरू की है। हरोली व ऊना को जोड़ने वाले रामपुर पुल के दोनों ओर बदहाल पौधों की देखभाल का बीड़ा ओसी शर्मा ने उठाया है। शुक्रवार से इन पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है। बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी ओसी शर्मा ने कहा रामपुर पुल के दोनों पर तरफ करीब 70 पौधे हैं, जो काफी खराब हालत में थे। पौधों के आसपास काफी घास थी और मैंने मजदूरों की सहायता से इन पौधों की साफ-सफाई करवाई, तौलिए बनाए तथा उन्हें पानी दिया। इन पौधों को बचाने के लिए अब ट्री गार्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है, जो तीन-चार दिन में पूरा कर लिया जाएगा। ट्री गार्ड बनवाने का खर्च जिला प्रशासन ऊना उठा रहा है, ताकि इन पौधों को बचाया जा सके और उनकी सही देखभाल की जा सके। इस संबंध में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा कि आते-जाते उनकी नजर अकसर इन बदहाल पौधों पर पड़ती थी और अब इन पौधों की देखभाल का जिम्मा ओसी शर्मा ने उठाया है। पर्यावरण दिवस पर पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड लगाने का कार्य भी शुरू किया गया है। ओसी शर्मा को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App