कंटेनमेंट जोन में दुकानदारों ने अचानक खोल दी दुकानें

बिलासपुर। अनलॉक वन के पहले दिन सोमवार को बिलासपुर जिला मुख्यालय पर दुकानदारों ने अचानक कंटेनमेंट जोन में दुकानें खोल दी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानों को तुरंत बंद करवाया। इसके बाद बिलासपुर के गुरूद्वारा चौक में दर्जनों दुकानदार एकत्रित हो गए। वहीं, मामले की गंभीरता को समझते हुए सदर थाना प्रभारी अजय ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को समझाया और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के बारे में बताया। अधिकतर दुकानदार प्रशासन से नाराज नजर आए। काफी देर चर्चा के बाद दुकानदारों ने पुलिस की बात मानी और वहां से चले गए। इसके बाद मौके पर मौजूद दुकानदार व्यापार मंडल के प्रधान सुनील गुप्ता की अगुवाई में उपायुक्त राजेश्वर गोयल से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी समस्या डीसी के समक्ष रखी। दुकानदारों का कहना था कि कंटेनमेंट जोन को लेकर लोगों में काफी गलतफहमी है। जिसे प्रशासन को साफ करना चाहिए। व्यापार मंडल के महासचिव सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन जो भी निर्देश जारी करे, वह हिंदी में हों। प्रशासन कंटेनमेंट व बफर जोन के बारे में जानकारी लोगों को उपलब्ध करवाए।