करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के छात्र देंगे नौकरी

भोरंज-करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में अकेडमिक कौंसिल की 18वीं बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में अकेडमिक कौंसिल ने  विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न  विषयों पर  महत्त्वपूर्ण फैसले लिए। अकेडमिक कौंसिल की इस बैठक में करियर प्वाइंट विश्वविद्यलय के प्रो. चांसलर प्रो. पीएल गौतम ने सबसे पहले  अपने संबोधन में विवि के कुलपति, कुलसचिव, प्रोफेसरों, छात्रों व अन्य कर्मचारियों को कोविड-19 की वजह से उत्पन्न हुई कठिन परिस्थितियों में भी सुचारू रूप से काम करने के लिए बधाई दी है तथा उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। बैठक में अकेडमिक कौंसिंल ने निर्णय लिया कि विवि आगामी शैक्षणिक सत्र से अपने विद्यार्थियों, र्स्टाटअप इच्छुको एवं अन्य व्यक्तियों के लिए स्वरोजगारोन्मुख कोर्स इनोवेशन एवं स्टार्टअप इंटेप्रेन्योरशिप शुरू करेगा, ताकि विद्यार्थी नौकरी करने वाले ही नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल में प्रथम एवं एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसने यह कोर्स आरंभ किया है।  बैठक में मुख्य रूप से प्रो. पीएल गौतम, प्रो. केएस वर्मा, डा. संजीव शर्मा, डा. केएल वर्मा, डा. डीके गौतम, डा. एमआर शर्मा, डा. नवीन कुमार, डा. हेम चंद्र, डा. एस.वैभव, डा. योगेश कुमार वालिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. डा. केएस वर्मा ने की। उन्होंने सबसे पहले अपने संबोधन में प्रो. चांसलर का धन्यवाद किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रोफेसरों व अन्य कर्मचारियों का ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए बधाई दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन लर्निंग में रूची दिखाने व बढ-चढ़ कर भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। वि.वि. के कुलसचिव डा. संजीव शर्मा ने बैठक में  उपस्थित कुलपति, डा. शेर सिंह सामंत (डायरेक्टर हिमालयन फोरेस्ट रिसर्च इंस्टिटयूट हिमाचल प्रदेश सरकार) व अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया तथा साथ ही प्रो चांसलर प्रोफेसर पीएल गौतम व  चांसलर प्रमोद महेश्वरी का विशेष रूप से धन्यवाद किया है, जिनके दिशा निर्देशों  में विवि अच्छा कार्य कर रहा है।