कलाकारों को पेंशन देगी सरकार

केंद्र ने शुरू की योजना, 60 साल से ऊपर के कलाकार उठा सकते हैं लाभ

सुंदरनगर-बुढ़ापे के कारण मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन में अक्षम कलाकारों को केंद्र सरकार ने राहत प्रदान की है। केंद्र सरकार साठ और उससे ऊपर की आयु के कलाकारों को मेडिकल एड के रूप में पेंशन देगी। मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र जारी कर इसके लिए पात्र कलाकारों के आवेदन मांगे हैं। कलाकार इसके लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर आवेदन जमा करवा सकते हैं, लेकिन इसमें कलाकार के परिवार की वार्षिक आय 48 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन के साथ ही कलाकार को अपनी वार्षिक आय संबंधी प्रमाण पत्र भी पेश करना होगा। इसके साथ ही कलाकार को दूरदर्शन और आकाशवाणी के अलावा अन्य संस्थाओं से सम्मान हासिल होना चाहिए। समाचार पत्रों में उसकी गायकी या वाद्ययंत्र से संबंधित छपी सामग्री को आवेदन का आधार माना जाएगा। इससे इस बात का पता लग सकेगा कि उक्त कलाकार किस दर्जे का है। स्कीम फॉर पेंशन एंड मेडिकल एड टू आर्टिस्ट के नाम की इस योजना के तहत शहरी या ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी कलाकार पेंशन पाने के लिए आवेदन कर सकता है। इस योजना का लाभ गायन, वाद्य, रंगकर्मी व मंच से जुड़ा हर कलाकार उठा सकता है। हालांकि अभी तक यह साफ  नहीं है कि कलाकारों को महीने की कितनी पेंशन प्रदान की जाएगी।