कांगड़ा में बीमा-वेतन के लिए गरजे ड्राइवर-कंडक्टर, पगार की मांग को लेकर निजी बस मालिकों पर बरसे

By: Jun 2nd, 2020 12:05 am

कांगड़ा  – निजी बसों के चालक-परिचालकों का मांगों को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को वे भारी संख्या में कांगड़ा मैदान में इकठ्ठा हुए और चेताया कि अगर उनकी मांगें न मानी गईं, तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कांगड़ा को एक ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह निगम व स्थास्थ्य विभाग के कर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर दिया गया है, उसी आधार पर निजी बसों के चालकों व परिचालकों का इंश्योरेंस सुनिश्चित हो। साथ ही पिछली पगार मिले, तभी वे काम पर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि अगली रणनीति मंगलवार को तय की जाएगी। चालकों-परिचालकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बस मालिकों ने उनके परिवार के पालन-पोषण के बारे में नहीं सोचा। वेतन न मिलने से नाराज आंदोलन पर उतरे चालकों-परिचालकों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वेतन न मिला तो वे ड्यूटी पर नहीं आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो माह से बस मालिकों ने न तो उन्हें कोई वित्तीय सहायता दी और न ही उनकी पूछ ली। लॉकडाउन की वजह से उन्हें व उनके परिवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनका वेतन जल्द नहीं दिया गया तो वे ड्यूटी पर नहीं आएंगे। उन्होंने मांग की है कि उनका इंश्योरेंस किया जाए और उनकी सुरक्षा की गारंटी दी जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उनकी सैलरी उन्हें समय रहते मिले। उन्होंने नाराजगी प्रकट की कि सभी तबकों को सरकार आर्थिक पैकेज दे रही है, लेकिन प्राइवेट बसों के चालकों-परिचालकों को कुछ नहीं दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App