कांगड़ा में भी कोरोना का शतक, प्रदेश में 10 नए केस, कांगड़ा-हमीरपुर में तीन-तीन नए मामले

By: Jun 6th, 2020 12:30 am

शिमला – हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले पाए गए हैं। हमीरपुर के बाद कांगड़ा में भी कुल संक्रमितों का आंकड़ा सौ से पार पहुंच गया है। कांगड़ा जिला में पहले से पीडि़त नूरपुर उपमंडल के दो बच्चों के माता-पिता भी संक्रमित हो गए हैं। बहरहाल शुक्रवार को जारी हुए बुलेटिन में जिला कांगड़ा के तीन, हमीरपुर जिला में तीन, जबकि कुल्लू, चंबा, बिलासपुर व ऊना में कोविड-19 का एक-एक नया केस सामने आया है। कांगड़ा जिला में कोविड-19 के तीन नए पॉजिटिव मामलों में दो पुरुष तथा एक महिला शामिल हैं। ये सभी नूरपुर उपमंडल से संबंधित हैं। इनमें एक नागरिक कुल्हाण, जबकि एक पति-पत्नी मिंजग्रां के हैं।  इनके बेटे भी पहले पॉजिटिव निकले थे। इन दोनों को भी कोविड केयर सेंटर बैजनाथ के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए नागरिकों की पहचान की जा रही है। उधर, हमीरपुर के सुजानपुर से शिमला आई किडनी की बीमारी से पीडि़त एक महिला पॉजीटिव निकली है। यह महिला आईजीएमसी में डायलिसिस के लिए आई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 393 तक पहुंच गई है, जिनमें से 199 एक्टिव मरीज हैं।  शुक्रवार को प्रदेशभर से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 989 सैंपल भेजे गए थे।  इनमें जिला बिलासपुर के 51, चंबा के 104, हमीरपुर के 92, कांगड़ा के 157 सैंपल, जिला कुल्लू के 46, लाहुल में 11, मंडी में 86, शिमला में 125, सिरमौर में 76, सोलन में 175, ऊना में 68 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 835 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि आठ सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 146 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा शुक्रवार को मिले बाकी पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं। हिमाचल में अब तक कुल 43 हजार 688 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें 43 हजार 149 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। राज्य में अब तक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 393 पहुंचा है। इनमें से 185 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 199 रह गई है। हिमाचल में पांच लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। बिलासपुर जिला में कुल 21 कोरोना पीडि़तों में से 12 अभी उपचाराधीन है। चंबा जिला में 29 मामले हो चुके हैं। इनमें से 16 पीडि़तों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 120 कोरोना मामले हो गए हैं। इनमें से 63 मरीज कोविड सेंटरों में है। कांगड़ा जिला में 101 मामले सामने आ चुके हैं और 50 मरीजों का इलाज चल रहा है। किन्नौर में दो पॉजिटिव मामले आए हैं, दो का ही इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में चार कोरोना पीडि़तों में से तीन उपचाराधीन हैं। मंडी जिला में 20 मामले हैं, इनमें से 9 कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में 12 मरीजों में से तीन कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। सिरमौर के 11 कोरोना पीडि़तों में से आठ का इलाज चल रहा है। सोलन जिला में पीडि़तों का आंकड़ा 32 है। इनमें से 17 का इलाज चल रहा है। ऊना जिला में 41 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 16 उपचाराधीन हैं।

कोरोना अब तक

कुल सैंपल            43688

कुल नेगेटिव           43149

कुल पॉजिटिव         393

ठीक हुए               185

पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04

उपचाराधीन           199

कोरोना से मौत        05


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App