कांटैक्ट में आए 123 लोग क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ जवान के संपर्क में आए 91, दिल्ली रिटर्न एक अन्य व्यक्ति के लिंक में आए 32 लोग

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के रामशहर में शनिवार रात कोरोना संक्रमित पाए गए दो व्यक्तियों के संपर्क में 123 से ज्यादा लोग आए है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियात के तौर पर क्चारंटाइन कर दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि  शनिवार को कोरोना के तीन मामले सामने आए थे जिसमें 11 वर्षीय मासूम के अलावा देर रात दो और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । यह दोनों दिल्ली रिटर्न व्यक्ति जिनमें एक सीआरपीएफ का जवान है  रामशहर के क्वारंटाइन सेंटर में कवारेनटीन थे और इनके सैंपल बीते शुक्रवार को सीआरआई कसौली जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी  रिपोर्ट शनिवार देर शाम आई जिसमें दिल्ली रिटर्न दोनों व्यक्तियों की कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने दोनोें कोरोना संक्रमितों के कांटैक्ट की ट्रेसिंग शुरू की तो पता चला कि कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ के 33 वर्षीय जवान के प्राइमरी व सेकेंडरी कांटैक्ट में कुल 91 लोग आए थे जिनमें बड़ी तादाद उसकी मां के अंतिम संस्कार में आए लोगों की है। जबकि एक अन्य दिल्ली रिर्टन व्यक्ति के संर्पक में 32 लोग आए है। प्रशासन ने इन सभी को होम क्वारंटाइन करते हुए रामशहर में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि रामशहर के क्चारंटाइन सेंटरों सें अब तक आठ लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं। यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार देर शाम रामशहर के क्चारंटाइन सेंटर में रखे गए दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकले थे ,इनमें रामशहर तहसील के रामुपर गांव का 33 वर्षीय सेना का जवान भी शामिल है , उक्त जवान 26 मई को दिल्ली से रामशहर कार में आया था, और उसे रामशहर के क्चारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वहीं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि दिल्ली रिर्टन कोरोना संक्रमित जवान व लूनस निवासी 51 वर्षीय व्यकित को ईएसआई अस्पताल काठा शिफ्ट कर दिया गया है। इनकी कांटैक्ट ट्रेसिंग भी पुरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रामशहर को बफर जोन बनाने का प्रस्ताव जिलाधीश सोलन को भेज दिया गया है।