कार सवार युवकों से पकड़ा चिट्टा

By: Jun 6th, 2020 12:10 am

घुमारवीं पुलिस की टीम को गश्त के दौरान मिली कामयाबी

घुमारवीं-घुमारवीं पुलिस ने दो युवकों से नौ ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवकों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं प्रभारी राकेश राय अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। पुलिस की टीम जब चैहड़ के समीप पहुंची तब आईपीएच चौक की तरफ  से एक कार तेज रफ्तार से आई। इस कार को सुनील कुमार निवासी चैहड़ चला रहा था। मामले के आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थ रखने का मामला दर्ज है। पुलिस की टीम को शक हुआ कि इनके पास मादक पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस की टीम ने अपनी गाड़ी को मोड़ा और उस कार का पीछा किया। कार चालक सुनील कुमार ने मतवाणा के समीप एक फैक्टरी के बाहर शैड में कार को खड़ा कर दिया। मामले का आरोपी सुनील ड्राइवर साइड वाली खिड़की के बाहर खड़ा हो गया। जबकि दूसरा कार सवार दूसरी खिड़की की तरफ  खड़ा था। पुलिस ने जैसे ही अपनी गाड़ी को रोका, तभी सुनील कुमार ने अपने हाथ में ली हुई किसी वस्तु को झाडि़यों की तरफ फेंक दिया। पुलिस की टीम ने मामले के दोनों आरोपियों को दबोच लिया तथा झाडि़यों में फेंकी गई वस्तु को तलाश किया। पुलिस की टीम को नाली के बीच एक रैपर बरामद हुआ, जिसमें मादक पदार्थ चिट्टा बरामद हुआ। जिसका वजन नौ ग्राम पाया गया। पुलिस की टीम ने मामले के आरोपी सुनील कुमार तथा संदीप निवासी गांव टिकरी को गिरफ्तार कर लिया। उधर डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App