केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद शिमला में दस जून को करेंगे रैली, मोदी सरकार की की उपलब्धियां बताएंंगे

By: Jun 4th, 2020 7:12 pm

शिमला। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद 10 जून को शिमला लोकसभा सीट पर होने वाले रैली को संबोधित करेंगे। रैली की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। प्रदेश की सभी चारों संसदीय सीटों कांगड़ा, मंडी, शिमला और हमीरपुर में वर्चुअल रैली का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया एवं क्षेत्रीय पालक और सरकार में मंत्री राजीव सैजल ने संसदीय कार्य समिति की बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आह्वान किया है कि पांच जून से लेकर 30 जून तक केंद्र की मोदी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसका आगाज कल शिमला से मुख्यमंत्री प्रेस कान्फे्रंस के माध्यम से करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्चुअल रैली में हर संसदीय क्षेत्र से पचास हजार लोग जुडऩे वाले हैं। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मंडल में भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत हर मंडल को तीन प्रकार के पत्र प्राप्त होने वाले हैं। इसमें एक पत्र मोदी द्वारा जनता के लिए लिखा गया पत्र दूसरा केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धियां एवं किस प्रकार केंद्र सरकार ने कोविड-19 जैसी महामारी के समय कार्य किया था, उसका एक विस्तृत पत्र जनता के द्वार पूजा या जाएगा और तीसरा प्रदेश सरकार की अढ़ाई साल की उपलब्धियां एवं किस प्रकार प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के समय कार्य किया इसका एक पत्र भी घर-घर पहुंचाया जाएगा। बैठक में प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App