कोरोना… किन्नौर में खतरे की आहट

By: Jun 4th, 2020 12:21 am

एक साथ दो कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों में डर का माहौैल; 530 सैंपल लिए थे, कम्युनिटी से भी लिए जा रहे रैंडम सैंपल

रिकांगपिओ किन्नौर में कोरोना पॉजिटिव के एक साथ दो मामले सामने आते ही पूरे जिला में खतरे की घंटी बज गई है। आम चर्चाओं के बीच लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने भी कोविड अभियान में और तेजी लाते हुए यह सुनिश्चित करना शुरू कर दिया है कि कई यह संक्रमण कम्युनिटी में स्प्रेड न हो। डीसी किन्नौर सहित एसपी किन्नौर की उपस्थिति में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डाक्टर सोनम नेगी ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार तक पूरे जिले से 530 सैंपल लिए थे। जिसमें से दो पॉजिटिव आए जबकि एक सैंपल को रिपीट किया गया है बाकी सभी नेगेटिव आए है। मंगलवार को भी जिला से 61 सैंपल लिए गए थे, जिन्हें जांच के लिए शिमला भेज दिया गया है। इसी तरह बुधवार को पूह ब्लॉक से भी सैंपल लिए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जहां इंस्टीच्यूशन क्वारंटाइन में रखे गए सभी लोगों के सैंपल लिए जाने के साथ-साथ होम क्वारंटाइन के कुछ लोगों के सैंपल ही लिए जा रहे थे। अब यह निर्णय लिया गया है कि कई यह संक्रमण कम्युनिटी में भी स्प्रेड तो नहीं हो रहा उसे देखने के लिए कम्युनिटी से भी रेंडम सैंपल लिए जा रहे है। जिस में विशेष कर बाहरी राज्यों से सब्जी, दूध आदि लेकर आ रहे आ रहे लोगों के 25 से 30 के करीब सैंपल लिए गए। आगे भी इस तरह रैंडम सैंपल लिए जाते रहेंगे ताकि यह देखा जा सके कि कई यह संक्रमण कम्युनिटी में भी स्प्रेड तो नहीं हो रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App