कोरोना पॉजिटिव महिला बालू शिफ्ट

By: Jun 16th, 2020 12:15 am

दस दिन कोविड केयर सेंटर में चलेगा इलाज, दोबारा लिए जाएंगे सैंपल

चंबा-पियूहरा पंचायत में सोमवार एक ओर महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है।  इस महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मगर पियूहरा में नोएडा से लौटकर होम क्वारंटाइन अवधि के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक की कांटैक्ट हिस्ट्री में यह महिला शामिल थी। कोरोना पॉजिटिव महिला को उपचार के लिए जिला कोविड केयर सेंटर बालू लाया जा रहा है, जहां आगामी दस दिनों तक महिला को चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद महिला का फालोअप सैंपल लेकर दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा।  इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में रहे लोगों की सैंपलिंग भी आरंभ कर दी है। अब पियूहरा पंचायत में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आ चुके हैं। इनमें चार का कोविड केयर सेंटर बालू में उपचार चल रहा। पियूहरा पंचायत में पांचवां केस मृतक लड़के से जुड़ा है, जिसकी 13 जून को मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को रैंडम सैंपलिंग के तहत पियूहरा पंचायत में पूर्व में रिजेक्ट हुए एक महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। सोमवार को टांडा मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट के मुताबिक यह सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। महिला का सैंपल पॉजिटिव आने के बाद उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में रहे लोगों की पहचान कर सैंपलिंग कर सैंपल जांच के लिए मेडिकल कालेज टांडा भेज दिए हैं। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने पियूहरा में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया महिला को कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया गया है। उन्हांेने बताया कि अब चंबा जिला में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या दस हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App