कोरोना… बस में दो सीटों पर बैठेगी सिर्फ एक सवारी

By: Jun 1st, 2020 12:22 am

आरटीओ ने नादौन बस अड्डे पर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा, बसें चलाने से पहले सेनेटाइज करना जरूरी

नादौन-सोमवार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट खोलने के निर्णय को लेकर आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने नादौन बस अड्डा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। शर्मा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी भी बस में यात्रा के दौरान कोई लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बस को चलाने से पहले तथा बाद में सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी स्टीकर भी वितरित किए, जिन्हें सीटों पर चिपकाना होगा। उन्होंने बताया कि तीन वाली सीटों पर बीच में यह स्टिकर पूरी बस में लगेगा, जबकि दो वाली सीट पर सवारी केवल खिड़की की तरफ ही बैठेगी। यानी तीन वाली सीट पर दो तथा दो वाली सीट पर एक सवारी बैठेगी, जबकि ड्राइवर के निकट सीट नंबर एक, दो व तीन खाली रहेंगी। सवारी को चढ़ाने या उतारने के लिए पीछे वाले दरवाजे का ही प्रयोग होगा। उन्होंने बस अड्डा को भी दिन में तीन बार सेनेटाइज करने के आदेश दिए हैं। शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से प्रचुर मात्रा में हाइपोक्लोराइट उपलब्ध करवा दिया गया है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में समस्त प्रमुख स्थलों पर जायजा ले लिया गया है। जहां पर सोमवार से सरकारी व निजी बसें आरंभ हो रही हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोटर्ज के साथ हुई बैठक में भी यह निर्णय हो चुका है। अब इस योजना को कार्यान्वित करने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि नादौन में भी ट्रांसपोर्टर बसें चलाने को तैयार हैं। इसलिए आज उन्हें विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई है। शर्मा ने बताया कि एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी और इस दौरान विभाग द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App