कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में हर दिन टूट रहा मौत का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 139 लोगों की गई जान

By: Jun 5th, 2020 8:57 pm

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 139 लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में मरने वालों की ये सबसे ज्यादा संख्या है. मरने वाले 139 लोगों में से 75 पुरुष और 64 महिलाएं हैं. इसके साथ अब तक 2849 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 80, 229 हो गई है. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 42,215 है. राज्य में अब तक 35,156 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज 1,475 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज मुंबई से सामने आए हैं. ताजा आंकड़ों के बाद मुंबई में अब कोरोना संक्रमित 46,080 हो गए हैं. मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,519 है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,149 नए मरीज सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब तक 5,22,946 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 43.81 फीसदी है और मृत्यु दर 3.55 फीसदी है. इससे पहले गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 123 लोगों की मौत हुई थी और 2993 नए मरीज सामने आए थे. वहीं, मुंबई में 1439 नए मामले सामने आए थे और 48 लोगों की मौत हुई थी.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App