कोरोना वायरस ने चौपट कर दिया टूरिज्म

By: Jun 4th, 2020 12:15 am

डलहौजी-कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन नगरी डलहौजी में टूरिज्म कारोबार को भी पूरी तरह चौपट है। बुधवार को व्यापार मंडल डलहौजी के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर मांगों व समस्याओं को उजागर कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई व्यापार मंडल के मुख्य संरक्षक विनोद खन्ना ने की। व्यापार मंडल डलहौजी के संगठन सचिव एवं प्रवक्ता गुरचरण कपूर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते डलहौजी का व्यापार, जो क 90 प्रतिशत पर्यटकों पर निर्भर है, पूरी तरह से खत्म हो गया है। शहर के होटल व रेस्तरां इत्यादि बंद पडे हैं, जबकि दुकानें खोलने के आदेशों के बावजूद पर्यटकों की आमद न होने से शहर के अधिक्तर व्यापारी भारी मंदी झेल रहे हैं वहीं अधिकतर व्यापारियों ने तो अपनी दुकानें अभी भी बंद रखी हैं। लिहाजा शहर के सभी छोटे से लेकर बड़े व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कोविड महामारी के चलते व्यापारी वर्ग को अपने परिवारों की रोजमर्रा की जरुरतें पूरी करने के लिए आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। ऐसे में भारी भरकम किराए कहां से चुकाए जाएं। व्यापार मंडल ने सरकार एक वर्ष के हेतु डलहौजी की सभी दुकानों के बिजली, गार्बेज व अन्य बिलों को घरेलू दरों पर वसूल किए जाने, दुकानों की पंजीकरण फीस एक वर्ष के लिए निशुल्क किए जाने, सभी दुकानदारों का दो-दो लाख का बीमा, दुकानदार को प्रतिमाह जीवन यापन के लिए सरकार की तरफ से 20 हजार रुपए की मदद, दुकानों व कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी चार हजार रुपए प्रति कर्मचारी सरकार की तरफ से सहायता, दुकानदारों को बहुत कम ब्याज दरों पर कम से कम 10 वर्ष की अवधि के ऋण दिलवाए जाने व पर्यटन को जल्द से जल्द शुरू करने की तरफ सरकार उचित कदम उठाए। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि डलहौजी की परिस्थितियों शहरों की अपेक्षा भिन्न है और स्थानीय जनसंख्या बहुत कम होने के कारण यहां का कारोबार पूरी तरह से पर्यटन उद्योग पर ही निर्भर करता है, जबकि राजस्व के मामले मे डलहौजी प्रदेश का कमाऊ पूत रहा है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेशचौभियाल व महासचिव रजिंद्र कोहली सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App