कोलकाता में महकेगी कांगड़ा चाय, अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर होगी स्पेशल आक्सन

By: Jun 26th, 2020 11:08 am

यूनाइटेड नेशन द्वारा 21 मई को अतर्राश्ट्रीय चाय दिवस की घोषणा की गई है। इस  अवसर पर कोलकाता में स्पेशल आक् सन होगी,जिसमें कांगड़ा के चार चाय उत्पादक भाग लेंगे। यहां देश भर से कुल 300 उत्पादक हिस्सा लेंगे। खैर इस इस आक् सन में  80 किलो चाय सजेगी।  इसमें वाह टी एस्टेट द्वारा 45 किलो, हिमालयन एंटरप्राइजेज द्वारा 14 किलो, धर्मशाला टी कंपनी द्वारा 11 किलो और महेदं्र प्रताप टी एस्टेट फैक्टरी द्वारा दस किलो चाय भेजी गई है। गौर रहे कि कांगड़ा चाय की इंटरनेशनल मार्केट में अपना अलग रुतबा है।  गौर रहे कि कांगड़ा चाय की इंटरनेशनल मार्केट में अपना अलग रुतबा है।  अपनी माटी टीम ने इस बारे में टी बोर्ड के उपनिदेशक  डा अनुपम दास से बात की। उन्होंने हमारे सीनियर जर्नलिस्ट जयदीप रिहान को बताया कि आक्सन में कांगड़ा टी को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App