क्विंज कंपीटीशन में हितेश ने मारी बाजी

प्रदेश की 64 यूनिट्स के 298 स्काउट एंड गाइडस, रोवर रेंजर्स ने दिखाया दम

पालमपुर –भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्यालय के सौजन्य से स्काउट्स एंड गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स के लिए पिछले एक सप्ताह में विश्व गाइड संगठन के मुख्य कार्यक्रमों पर वर्कशॉप करवाई गई।  इसमे पूरे हिमाचल प्रदेश से 64 यूनिट्स के 298 स्काउट्स एंड गाइड्स व रोवर्स रेंजर्स ने भाग लिया। कोरोना काल के दौरान घर पर बैठे हुए स्काउटिंग परिवार के सदस्यों के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया, ताकि वह अपने समय का सदुपयोग कर सकें। साथ ही में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश के द्वारा लगातार  करवाए जा रहे डिजिटल कार्यक्रम युवाओं के मानसिक व बौद्धिक विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस वर्चुअल कार्यक्रम के तहत मुख्य तौर पर सर्फ  स्मार्ट इंटरनेट सेफ्टी फ्री विंग मी व एक्शन ऑन बॉडी कान्फिडेंस  की कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी देने के पश्चात सभी प्रतिभागियों के लिए इन्हीं कार्यक्रमों पर आधारित  प्रश्नोत्तरी करवाई गई। इसमे तीन राउंड के पश्चात टॉप 11 रोवर्स एंड रेंजर्स, स्काउट्स एंड गाइड्स के बीच 31 मई को फाइनल हुआ, जिसमें राजकीय महाविद्यालय करसोग से हितेश प्रथम ,  हिल्स क्वीन रेंजर्स ओपन टीम शिमला से प्रेरणा शर्मा द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर से अनिकेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  मीनाक्षी सूद संयुक्त राज्य सचिव ने इन्हें बधाई दी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव डा. राज कुमार ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं।