खनन निरीक्षक की टीम ने इंपाउंड किए चार ट्रैक्टर

By: Jun 2nd, 2020 12:20 am

मानपुर देवड़ा में निर्माणाधीन पुल के नीचे हो रहे खनन पर विभाग ने की कारवाई

पांवटा साहिब-उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मानपुर देवड़ा में निर्माणाधीन नवादा-मानपुर देवड़ा पुल के नीचे हो रहे अवैध खनन पर खनन विभाग ने कारवाई की है। इस दौरान अवैध खनन करते चार ट्रैक्टर पकड़े गए। खनन विभाग के निरीक्षक ने इन ट्रैक्टरों को इंपाउंड कर कर दिया है। हालांकि खनन विभाग खी टीम को दूर से ही देख कर कुछ अवैध खननकारी मौके से भाग खड़े हुए। ‘दिव्य हिमाचल’ ने निर्माणाधीन पुल के नीचे अवैध खनन का मुद्दा जोरों से उठाया था जिसके बाद विभाग की यह कारवाई हुई है। पांवटा  साहिब के राजबन के माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम की खनन विभाग टीम ने अचानक गिरि नदी के आसपास अवैध खनन को लेकर छापे मारे। इंस्पेक्टर मंगतराम ने बताया कि अवैध खनन को संवेदनशील क्षेत्र को जाने वाले मानपुर देवड़ा के संपर्क मार्ग पर चार ट्रेक्टर पकड़े। जो कि रेत बजरी समेत अवैध रुप से खनन सामाग्री ले जा रहे थे। विभाग की टीम ने मौके पर ही चार ट्रैक्टरों के चालान कर इंपाउंड कर दिया है। ‘दिव्य हिमाचल’ ने अपने 31 मई के अंक मे इस मामले को प्रमुखता से उठाया  था। जिसके बाद विभाग हरकत में आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App