खुल गया बाजार, फीकी रही रौनक

सोलन-सरकार के आदेशों के बाद जिला प्रशासन की अधिसूचना के बाद सोलन शहर सहित पूरे जिला में बाजार खुले रहे। इस दौरान सभी तरह की दुकानें खुली रही और  लोगों की आवाजाही भी लगी रही। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से इस बारे में बीती शाम को ही जानकारी प्रदान की गई थी लेकिन सोमवार को इसकी वाकायदा नोटिफिकेशन भी जारी की। बहरहाल, अभी सिनेमा हॉल, जिम, पार्क इत्यादि को बंद रखा गया है। बात की जाए सोलन जिला मुख्यायल की तो यहां पर सुबह 6 बजे के बाद ही आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुलनी आरंभ हो गई। 9 बजे तक अधिकतर बाजार खुल गए, लेकिन दुकानदार पूरे दिन ग्राहकों का इंतजार करते रहे। उम्मीद के मुताबिक बाजार में लोगों की आवाजाही काफी कम रही। इस कारण करीब 70 दिन बाद खुले पूर्ण बाजार से दुकानदारों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। माना जा रहा है कि सोलन शहर में अधिकतर ग्राहक ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचता है और ज्यादातर लोग इन दिनों अपने गांव भी लौटे हुए हैं। इसके चलते भी बाजार में भीड़ उतनी नहीं दिखाई  दी, जितनी अपेक्षा की जा रही थी। दुकानदारों के चहरों पर इसी बीच रौनक तो थी, लेकिन निगाहें हर वक्त ग्राहकों को ढुढंती फिर रही थी। हालांकि दोपहर बाद थोड़ी बहुत भीड़ शहर के अप्पर, लोअर एवं चौक बाजार में देखी गई, लेकिन आम दिनों की अपेक्षा ये भी कम ही थी। कोरोना के लिहाज से तो इतनी भीड़ काफी है, लेकिन दुकानदारों की दृष्टि से बेहद कम।