चंबा में आशा वर्कर्ज को दिया सम्मान

By: Jun 4th, 2020 12:15 am

चंबा –प्रेरणा दि इंस्प्रिशनल संस्था की ओर से बुधवार को कोरोना योद्धा आशा वर्कर के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने आशा वर्करों को संस्था की ओर से उपलब्ध आभार पत्र व पुष्प भेंट कर हौंसला अफजाई की। समारोह के दौरान गत दिनों अकारण काल का ग्रास बनी आशा वर्कर को श्रद्धासमुन भी अपित किए गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने संस्था के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रेरणा दि इंस्प्रिशनल संस्था ने भी कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की काफी मदद की है। इसके लिए संस्था के तमाम पदाधिकारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं। संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धा के तौर पर काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आशा वर्कर्ज, जोकि क्वारंटाइन लोगों की रोजाना घर-घर जाकर जांच कर रही है कि उल्लेखनीय भूमिका भी नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से चंबा जिला में कार्यरत छह सौ आशा वर्करों को आभार पत्र भेंट किए गए हैं। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App