चंबा में एचआरटीसी ने बंद किए 35 रूट

By: Jun 6th, 2020 12:12 am

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर निगम ने लिया फैसला, बस स्टैंड पर भीड़ को काबू करना हुआ मुश्किल

चंबा –कोरोना महामारी के बीच अनलॉक-वन में परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ होने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का चक्र टूटकर रह गया है। शहर के मुख्य बस अड्डे पर रोजाना लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को भूलकर सफर के लिए पहुंच रही है। शहर के दस-बारह किलोमीटर के एरिया के लोगों की भीड़ को देखते हुए मजबूरन परिवहन निगम को 35 रूटों को स्थगित करना पड़ा है। परिवहन निगम के चंबा डिपो ने पहली जून से विभिन्न 90 रूटों पर बस सेवा आरंभ की थी। पहले दो दिनों तक सीमित संख्या में ही लोग बसों में सफर करते रहे। मगर एकाएक शहर से सटे दस-बारह किलोमीटर के एरिया के लोगों के सांझ पहर बसों के जरिए घर पहुंचने के लिए आने से भीड़ बढ़ गई। इससे परिवहन निगम प्रबंधन को सोशल डिस्टेंसिंग के बीच बसें चलना चुनौती बनकर रह गया। इसके लिए परिवहन निगम ने इन क्षेत्रों के लोगों की भीड़ कम करने के लिए 35 के रूटों को फिलहाल बंद कर दिया है। शुक्रवार दोपहर बाद दिव्य हिमाचल ने बस अड्डे का दौरा करने पर पाया कि परिसर में लोगों की काफी भीड़ थी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की बजाय समूह में बैठकर बसों का इंतजार कर रहे थे। परिवहन निगम की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परिसर में लगाए गए सर्किलों की बजाय लोग बैंचों और कोने में बैठकर आपस में बातचीत में मशगूल थे। बस अड्डे पर मानो लग रहा था कि कोरोना महामारी समाप्त हो गई है और लोग मेले में पहुंचे हुए हैं। उधर, बस अड्डा के सहायक प्रभारी सरवन शर्मा ने बताया कि बस सेवा आरंभ होने के बाद से भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि शहर के दस-बारह किलोमीटर के एरिया के लोग भी बसों में सीमित सवारियों को ले जाने के निर्देश होने के बावजूद सफर के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में बस सेवा को सोशल डिस्टेंसिंग के बीच चलाना चुनौती साबित हो रहा था। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद ही बस सेवा का लाभ उठाएं इसके लिए 35 रूटों को भी स्थगित कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App