चंबा में कोरोना के तीन नए केस

By: Jun 2nd, 2020 12:22 am

दो तमिलनाडू-एक दिल्ली से लौटा था घर, जिला में 12 मामले एक्टिव

चंबा –जिला चंबा में सोमवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो लोग तमिलनाडू और एक दिल्ली से वापस लौटा है। कोरोना वायरस पॉजिटिव दो लोग चुराह, जबकि एक जिला सिरमौर से संबंध रखता है। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। दोपहर बाद तीनों कोराना वायरस पॉजिटिव लोगों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बालू में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां आगामी दस दिनों तक चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए तीन लोगों में दो पिछले दिनों तमिलनाडू और एक दिल्ली से वापस लौटा था। चंबा जिला की सीमा में प्रवेश करने के बाद इनमें दो लोगों को डीएवी कालेज बनीखेत के संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र और एक को निजी होटल में क्वारंटीन किया गया था। शनिवार को इन लोगों के सैंपल लेकर जांच हेतु मेडिकल कालेज टांडा भेजे गए थे। सोमवार को टांडा मेडिकल कालेज से इन दिनों के सैंपल पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट मिली है। इन लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एंबलुेंस के माध्यम से इन्हें कोविड केयर सेंटर बालू में चिकित्सीय निगरानी हेतु पहुंचा दिया है। बतातें चलें कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने चंबा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों से कुल 305 सैंपल जांच हेतु भेजे थे। इनमें स्वास्थ्य विभाग ने 243 सैंपल समोट, तीसा से 32, पुखरी से 26 और मेडिकल कालेज से चार सैंपल एकत्रित किए थे। इनमें 302 लोगों के सैंपल नेगटिव आए गए हैं, जबकि तीन सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि शनिवार को चंबा जिला से भेजे गए 305 सैंपलों में तीन सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन तीनों की तमिलनाडू व दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री है। इन तीनों कोरोना वायरस पॉजिटिव को कोविड केयर सेंटर बालू लाया गया है। उन्होंने बताया कि अब चंबा जिला में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या नौ से बढ़कर 12 हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App