चंबा में दुकानादारों को नोटिस जारी

By: Jun 16th, 2020 12:15 am

चंबा-शहर के मुख्य बाजार में दुकानों के आगे भीड़ एकत्रित करने को लेकर डीसी विवेक भाटिया ने दो दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। डीसी ने यह कार्रवाई मुख्य बाजार में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को औचक निरीक्षण के दौरान अमल में लाई। डीसी ने इन दुकानदारों की मौके पर जमकर क्लास भी लगाई। सोमवार को डीसी चंबा ने मुख्य बाजार का औचक्क निरीक्षण किया। इस दौरान बाजार में मनियारी व क्त्राकरी की दुकान पर पहुंचे तो वहां पर भीड़ एकत्रित देखी। उपायुक्त ने पाया कि इन दुकानों में शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इस पर डीसी ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी कर आगाह करने के साथ ही नियमों का कडाई से पालन करने की हिदायत दी। उल्लेखनीय है कि जिला चंबा में प्रशासन की ओर से लगातार कर्फ्यू में ढील दी जा रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मगर कर्फ्यू ढील की अवधि बढ़ने के बाद भी बाजार में पहली की तुलना में काफी अधिक भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में शारीरिक दूरी के नियम की भी कई स्थानों पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बहरहाल, सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना और निर्देशों की अवहेलना को लेकर दो दुकानदारों को नोटिस जारी कर प्रशासन द्वारा आगाह किया गया है।  वहीं, प्रशासन ने शहर में चल रही गतिविधियों पर नजर बनाए रखने व लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा तीस शिक्षकों की सरबलैसिंग टीमों का गठन भी किया गया है। ये टीमें जहां बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। इन टीमों द्वारा दिन भर की गतिविधियों की रिपोर्टिंग प्रशासन को की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App