चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए, तीन मरीज हुए ठीक

By: Jun 1st, 2020 11:59 am

बीजिंग। चीन में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए और तीन मरीज इस वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक हो गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी नए मामलों में बाहर से आए लोग संक्रमित पाए गए हैं। सिचुआन प्रांत में 11 नए मामले मंगोलिया स्वायत्ता क्षेत्र के भीतर से तीन और गुआंगडोंग प्रांत से दो ओर मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। चीन में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 83017 पहुंच गयी हैए जिनमें से 1756 विदेशों से आए हुए हैं। देश में कोरोना संक्रमित 78037 मरीज ठीक हो गए है, जबकि 4634 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। इसके अलावा हांगकांग से अभी तक 1084 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1037 ठीक हो गए और चार मरीजों की मौत हो गई है। मकाओ में 45 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है और इन सभी को चिकित्सा सुविधा दी गई है। ताइवान में 442 दर्ज किए गए, जिनमें से 423 ठीक हो गए और सात लोगों की मौत हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App