जननी खड्ड में दबोचा फरार ट्रक ड्राइवर

By: Jun 2nd, 2020 12:15 am

अमराली में भुक्की से भरी गाड़ी छोड़कर हुआ था फरार

हरोली-अमराली में चूरापोस्त की भारी खेप को ट्रक में छोड़कर फरार हुए चालक को पुलिस टीम ने दबोचने में सफलता हासिल की है। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसकी शिनाख्त करवाने की कार्रवाई भी की जा रही है। एसएचओ गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने ट्रक चालक को हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर जननी खड्ड से रात्रि करीब डेढ़ बजे गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि वहां से यह पंजाब की तरफ भागने की फिराक में था। बताते चलें कि हरोली थाना के गांव अमराली में रविवार सुबह करीब तीन बजे पैट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम ने भुक्की से लदा ट्रक पकड़ा था, जिसमें से 17 क्विंटल 33 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ था। जबकि ट्रक चालक मौका से फरार था। जिला में इतनी बड़ी नशे की खेप मिलने से एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और आरोपी की धरपकड़ के लिए एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में तुरंत पांच सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम भी तुरंत फरार चालक की खोज में जुट गई और विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। आखिर रात्रि करीब डेढ़ बजे जाकर पुलिस टीम को सफलता मिली और फरार चालक को जो कि जननी खड्ड में छिपा हुआ था को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  जिसकी शिनाख्त करवाई जा रही है, इसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App