जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी सेवा भारत संस्था

By: Jun 23rd, 2020 12:02 am

सोलन-कोविड-19 के खतरे के बीच कुछ सामाजिक संस्थाओं ने अपने दायित्व को निभाते हुए गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। इसी कड़ी में सेवा भारत संस्था ने भी सिरमौर जिला के विभिन्न  ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई है। संस्था के तमाम सदस्य लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से ही सेवा में जुटे रहे और जहां जहां जिस जिस व्यक्ति को जरूरत के सामान की आवश्यक्ता पड़ी, उन्हें घरद्वार पर यह सहायता पहुंचाई गई।  इस दौरान इन्होंने विशेषकर आटा, चावल, चीनी, रिफाइंड ऑयल, नमक, मिर्च, हल्दी सहित अनेक खाने-पीने की वस्तुएं निशुल्क उपलब्ध करवाई। यह जानकारी वेल्फेयर समन्वयक वीरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि जब देश पर यह विपदा आई तो उसे समय उनकी संस्था का फर्ज था कि वह आगे आए और जरुरतमंदों की सेवा करें। इसी उद्देश्य से जब तक लॉकडाउन चलता रहा तब तक पूरी तन्मयता से लोगों की सेवा में जुटे रहें, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि इस दौरान न केवल लोगों की सेवा की गई बल्कि सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की गई कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन का भी पालन करने बारे जागरूक किया गया। इस दौरान समन्वयक स्वरूप नायक व समन्वयक मार्क जॉन ने भी इन सभी मौकों पर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App