जल्द निकाली जाए अध्यापकों की प्रोमोशन लिस्ट

By: Jun 1st, 2020 12:15 am

प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने सरकार से उठाई मांग, मंत्री वीरेंद्र कंवर को सौंपा पत्र

दौलतपुर चौक-हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में इस समय लगभग साढे़ तीन सौ से ज्यादा विद्यालय बिना प्रधानाचार्य के चल रहे हैं। जिससे स्कूल में पढ़ाई के माहौल पर विपरीत असर पड़ रहा है हालांकि स्कूलों में इन दिनों कोरोना वायरस के चलते छुट्टियां चल रही हैं। लेकिन इस दौरान स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार द्वारा ऑनलाइन टीचिंग का जो कांसेप्ट चलाया जा रहा है, इन पाठशालाओं में मुखिया का पद खाली होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे की प्रधानाचार्य की पदोन्नति सूची 14 नवंबर 2018 को निकाली गई थी, उसके बाद यह लिस्ट न निकलने के कारण ऐसे हालात बन गए हैं और अपनी पदोन्नति की इंतजार में कई अध्यापक सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ जिला ऊना ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इस लिस्ट को शीघ्र अति शीघ्र शिक्षा और विद्यार्थियों हित में निकालने की मांग की है अपनी मांग को लेकर के संघ के  प्रधान  संजीव  पराशर, मुख्य संरक्षक योगराज भारद्वाज, महासचिव शशि पाल सैणी, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार और शशि पाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर से थानाकलां में भेंट की और प्रधानाचार्य की लिस्ट शीघ्र निकलवाने और अभी तक जो प्रधानाचार्य रेगुलर नहीं हुए हैं, उनको बिना विलंब रेगुलर करने बारे एक मांग पत्र दिया। केबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इस बारे शीघ्र अति शीघ्र उचित कार्रवाई करने और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से बात करने  का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App