जल्द बनेगी गलू-भटवाड़ सड़क

By: Jun 28th, 2020 12:15 am

मंडी-जिला के रोपापधर पंचायत के तहत गलू-भटवाड़ सड़क का निर्माण कार्य विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध न होने से लटक गया था, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग के पास देहरादून से विस्फोटक सामग्री पहुंच गई है। विभागीय जानकारी अनुसार लोक निर्माण द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्माण में लगे ठेकेदार को विस्फोटक उपलब्ध करवा दिया जाएगा, जिसके बाद गलू-भटवाड़ सड़क का निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा। बता दें कि गलू-भटवाड़ सड़क बनने से क्षेत्र के करीब एक हजार लोग लाभान्वित होंगे। गलू-भटवाड़ सड़क से बनेहड़, कलेहड़, भटवाड़, रोपड़ू, अपर घरौन व लोअर घरौन गांव के लोगों को सड़क सुविधा हासिल होगी। क्षेत्र के  लोग सड़क सुविधा न होने से अनेक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, लेकिन अब सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें स्वतः ही दूर हो जाएगी। उधर, बीएम ठाकुर, अधिशाषी अभियंता, लोनिवि जोगिंद्रनगर ने कहा कि विभाग के पास विस्फोटक सामग्री न होने से गलू-भटवाड़ सड़क का निर्माण कार्य लटक गया था, लेकिन अब देहरादून से विस्फोटक सामग्री हासिल हो गई है। वहीं, अशोक शर्मा, ठेकेदार ने कहा कि विस्फोटक सामग्री उपलब्ध न होने गलू-भटवाड़ सड़क का निर्माण कार्य रुक गया था, लेकिन जैसे ही लोनिवि द्वारा विस्फोटक उपलब्ध करवाया जाएगा सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App