जुलाई माह से शुरू हो सकता है चंबा मेडिकल कालेज भवन का काम

By: Jun 5th, 2020 12:20 am

चंबा – विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चंबा मेडिकल कालेज के भवन के निर्माण कार्य को जुलाई माह तक शुरू करने के पूरे  प्रयास होंगे, ताकि चंबा मेडिकल कालेज का अपना आवश्यक पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले समय में मूर्तरूप ले सके। उन्होंने कहा कि चंबा मेडिकल कालेज को विभिन्न स्कीमों के तहत 11 करोड़ 25 लाख की राशि आबंटित हुई थी, जिसमें से 11 करोड़ 11 लाख खर्च किए जा चुके हैं। वह दरबार हाल में विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में चंबा जिला में सामुदायिक, स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अन्य भवनों के निर्माण पर 55 करोड़ 45 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है और गत वित्तीय वर्ष में 23 करोड़ 29 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और स्टेट रोड योजना के तहत मार्च में समाप्त हुए विरुय वर्ष के दौरान 160 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा 30 करोड़ 43 लाख  की लागत वाली योजनाएं तैयार की गई हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जो परिस्थितियां पैदा हुई हैं उनके मद्देनजर अब विशेष तौर से कृषि, बागबानी और उद्योग विभागों को लोगों के स्वरोजगार और स्वावलम्बन लेकर व्यवहारिक योजनाएं तैयार करनी होंगी। यदि इस तरह की योजनाएं बनेंगी तो लोगों को अपने व्यवसाय की तलाश में जिला से बाहर जाने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी। विशेष तौर से ग्रामीण आर्थिकी में कृषि, बागबानी, पशुपालन और कुटीर उद्योगों की सबसे बड़ी भागीदारी है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने उद्योग विभाग को एक डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि यह पता चल सके कि जिला में कितने लोगों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया गया और इनमें से कितनों को रोजगार मिला है। केंद्र और राज्य सरकार की आवास योजनाओं का जि करते हुए उन्होंने कहा कि इन तमाम योजनाओं का लाभ केवल पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। बैठक में ग्रामीण विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति, वन, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा विभागों के कार्यो की भी समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त विवेक भाटिया और पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App