जोधपुर में अमरीका जैसी घटना : मास्क न पहनने पर पुलिसवाले ने घुटने से दबाई गर्दन

By: Jun 6th, 2020 12:06 am

जोधुपर – अमरीका में अश्वेत जॉर्ज फ्लायड की मौत पुलिस की बर्बरता के कारण हो गई थी। अमरीकी पुलिसकर्मी ने फ्लॉयड का सिर अपने घुटने से दबाकर रखा था, जिससे वह सांस नहीं ले सका और उसने दम तोड़ दिया। जोधपुर में भी पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति के चेहरे पर घुटना रखकर उसे पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस व्यक्ति का दोष इतना था कि उसने मास्क नहीं लगाया हुआ था और पुलिसकर्मी उसका चालान करना चाहते थे। जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित प्रथम पुलिया पर मुकेश प्रजापत बस स्टॉप पर खड़ा था। इस बीच पुलिस के दो जवान उसके पास पहुंचे और मास्क नहीं पहनने पर उसका चालान करने लगे। उस समय मुकेश ने पुलिसकर्मियों से कहा कि मास्क पहना हुआ है, लेकिन पुलिस के जवान मास्क नाक के नीचे होने की बात कहकर उसका चालान करने लगे। इसके बाद दोनों में बहस हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। चालान करते समय मुकेश ने वहां से भागने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। इस दौरान उनमें हाथापाई हो गई। एक पुलिसकर्मी ने मुकेश को ऐसा दबोचा की करीब 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान वाली दोपहरी में उसका सिर जमीन पर टिकाकर अपना घुटना उस पर रख दिया। राह चलते दो और तमाशबीनों ने भी मुकेश को दबोचने में पुलिस की मदद की। इसके बावजूद वह व्यक्ति उनके काबू नहीं आया और पुलिसकर्मी पर घूंसे बरसाता रहा, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे दबोच कर पीटा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App