झारखंड से बद्दी खींच लाई मौत

By: Jun 9th, 2020 12:20 am

बीबीएन  – औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत साई रोड़ स्थित टैक्सटाइल मिल में आगजनी का शिकार बने प्रवासी कामगार ने 12 दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में झारखंड से बद्दी आए अभागे प्रेम को शायद मौत ही यहां तक खींच कर ले आई थी। बद्दी की टैक्सटाइल मिल में काल का ग्रास बना 19 वर्षीय प्रेम मारंडी 28 मई को झारखंड से बद्दी आया था। एक तरफ जहां कोरोना महामारी के चलते बीबीएन के कामगार यहां से पलायन कर रहे हंै वहीं उक्त कामगार को आर्थिक तंगी और पेट की आग ही मीलों दूर बद्दी ले आई थी, उसे अभी टैक्सटाइल मिल में नौकरी ज्वाइन किए महज 12 दिन ही हुए थे कि आगजनी की घटना ने उसे मौत की नींद सुला दिया। उसके साथी कामगारों का कहना है कि प्रेम जबसे काम पर आया था बड़ी मेहनत से काम कर रहा था व उस पर अपने परिवार को गरीबी से निकालने का जुनून था। लेकिन उसे क्या पता है कि वह कोरोना महामारी के बीच अपनी जान की परवाह न करते हुए झारखंड से बद्दी तो आ गया व लेकिन बद्दी उसे रास नहीं आया। हालांकि आग की लपटों में अपने तीन साथियों सहित घिरे प्रेम को दमकल कर्मियों ने बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उसकी दम घुटने से मौत हो गई । जबकि दो अन्य कामगार जो कि सगे भाई हैं ईएसआई अस्पताल में जिंदगी  और मौत से जंग लड़ रहे है। बता दें कि पुलिस प्रशासन ने विनसम टैक्सटाइल मिल प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व 304ए के तहत लापरवाही का केस भी दर्ज कर लिया है। यहां उल्लेखनीय है कि बद्दी साई रोड स्थित विनसम टैक्सटाइल उद्योग में सोमवार सुबह आग लग गई थी, इस दौरान एक कामगार की दम घुटने से मौत हो गई थी जबकि  दो अन्य कामगार बुरी तरह से झुलस गए थे जिन्हें दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। आग की चपेट में आने से प्रेम मरांडी (19)व उसके दो साथी 19 वर्षीय बाणमली व 23 वर्षीय कालीचरण गंभीर रूप से झुलस गए थे , उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल लाया गया जहां से सीएचसी रैफर किया गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने प्रेम मरांडी को मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी बद्दी अजय शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है , पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बद्दी में आगजनी का दूसरा मामला

विगत चार दिनों में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के उद्योग में आगजनी का यह दूसरा मामला है इससे पहले एक फार्मा उद्योग में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था परंतु किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ। अब बद्दी-साई रोड पर धागा मिल में आग लगने से काफी नुकसान हो गया। उद्योग पहले ही कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं व ऊपर से इस प्रकार की आगजनी की घटनाओं ने उनकी परेशानी को और भी बढ़ा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App