झुड़ोवाल में महिला ने लगाया फंदा

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की छानबीन

ऊना –ऊना थाना क्षेत्र के तहत झुड़ोवाल में एक 38 वर्षीय महिला का शव पेड़ से लटका मिला है। महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया है, पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गई है। मृतक महिला की पहचान तारो देवी (38) निवासी झुड़ोवाल के रुप में हुई है। पुलिस ने मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्य जुटाए हैं। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार झुड़ोवाल में किसी व्यक्ति ने गांव में ही एक पेड़ पर महिला का शव लटका हुआ देखा तो इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। इसी बीच सूचना पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस दल मौका पर पहुंचा और महिला को पेड़ से नीचे उतारा गया। महिला की मौत के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म रहा। उधर, मृतक महिला की 15 वर्षीय बेटी ने आरोप लगाया कि उसका पिता अकसर नशे में धुत्त होकर घर आता है और उसकी माता व उनके साथ मारपीट करता है। गुरुवार को भी उसका पिता नशे में धुत्त होकर आया और उसकी माता के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके भाई के साथ भी मारपीट की गई। लड़की ने बताया कि पिता की मारपीट के बाद उसकी माता देर सायं कहीं चली गई और सुबह उसकी लाश एक पेड़ पर लटकी मिली। पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। एसपी ऊना कार्तिकेयन गौकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर गहन तफतीश में जुट गई है।