टाइम पर टारगेट पूरा करें अफसर

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर के निर्देश, ग्रामीण विकास से जुडें़ कामों में लाएं तेजी

मंडी-उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सभी खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़े कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शनिवार को मंडी जिला के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ ‘वर्चुअल’ बैठक करते हुए उन्हें विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने को कहा। ऋग्वेद ठाकुर ने इस दौरान अधिकारियों से विभिन्न लंबित कार्यों का ब्यौरा लिया, इसके कारण जाने और समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में स्वरोजगार गतिविधियों को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जिला में वर्ष 2019-20 में महिलाओं के 707 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं। उन्हें अपना काम शुरू करने के लिए करीब 11 करोड़ की सहायता मुहैया करवाई गई है। वहीं इस वर्ष 2020 के लिए 775 स्वयं सहायता समूह बनाने के साथ उन्हें करीब साढ़े 16 करोड़ रुपए के ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि गांवों में रोजगार के अवसर बनें। जिला में अभी 3916 स्वयं सहायता समूह हैं। ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रथम चरण में 217 पंचायतों को 15.48 करोड़ रुपए आबंटित किए गए थे, जिनमें से 15.31 करोड़ रुपए संबंधित गतिविधियों पर खर्चे जा चुके हैं। गांवों में नालियां, पिट्स इत्यादि बनाने के काम किए गए हैं। शेष पंचायतों को भी चरणबद्ध तरीके से धनराशि मुहैया करवाई जा रही है। वहीं जिला में 337 सामुदायिक स्वच्छता कॉ प्लैक्स बनाने के लक्ष्य के सामने अभी तक 306 कांप्लेक्स बनाए जा चुके हैं, 31 का काम चल रहा है। इस पर 6.25 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को इन कार्यों की जियो टैगिंग के शेष काम को जल्द पूरा करने को कहा, ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो।