ट्रैक्टर से पत्थर लगाकर बंद किया रोड

By: Jun 5th, 2020 12:20 am

लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

जुखाला – धौनकोठी पंचायत के टिक्करी वार्ड में सरकारी पैसे से लगभग तीन दशक पूर्व निर्मित सड़क व पक्के रास्ते को गांव के ही एक व्यक्ति ने बंद कर दिया है। पहले उसने पक्के रास्ते को उखाड़ दिया और अब पत्थरों का ढेर लगाकर सड़क भी बंद कर दी है। इससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग सड़क सुविधा से वंचित हो गए हैं। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। टिक्करी गांव निवासी द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार टिक्करी से कुड्डी तक सड़क व रास्ते का निर्माण सरकारी पैसे से लगभग तीन दशक पूर्व किया गया था। इस अवधि में पंचायत ने भी कई बार इस रास्ते व सड़क की रिपेयर की, जिस पर काफी पैसा खर्च हुआ है। बीते माह गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर में हल लगाकर रास्ते को उखाड़ दिया। पंचायत प्रधान ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उक्त व्यक्ति ने ट्रैक्टर से पत्थर लाकर उनके ढेर सड़क के बीचोंबीच लगा दिए हैं, जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। उक्त व्यक्ति की इस मनमानी के चलते सैंकड़ों लोग सड़क सुविधा से वंचित हो गए हैं। कई लोगों की गाडि़यां भी गांव में ही फंस गई हैं। लिहाजा सड़क बहाल करवाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App