डंगार चौक… सवारियों को तरसी एचआरटीसी

By: Jun 2nd, 2020 12:12 am

डंगारचौक लॉकडाउन-5.0 के तहत नियमों में मिली छूट के बाद हिमाचल प्रदेश में सोमवार से बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। सरकार से मिली अनुमति के बाद तमाम एहतियातों के साथ बस सेवाएं फिर से संचालित की जा रही हैं। हालांकि पहले दिन जितने यात्रियों के आने का अनुमान लगाया गया था, हकीकत मे सब उससे उल्टा था। बस संचालन की पूरी तैयारी कर चुके निगम को भी निराशा का सामना करना पड़ा। हालात यह हो गए कि पहले दिन एचआरटीसी यात्रियों के लिए तरस गई। बस सेवाओं के लिए यात्रियों की बिलकुल भी भीड़ नहीं जुटी। बिलासपुर मे फिलहाल प्राइवेट बसें नहीं चली, लेकिन यहां से हमीरपुर की दो प्राइवेट बसें शिमला व बद्दी के लिए चली जो खाली ही थी जो दोनो ही खाली गई। वहीं शिमला से हमीरपुर आई  बस को तो केवल एक ही सवारी लेकर जाना पड़ा। वहीं बिलासपुर से आरटीओ ने बस सेवा शुरू करवाई, लेकिन वहां भी अधिक यात्री नहीं मिले। बिलासपुर से हमीरपुर गई बस मे जाते समय तीन व वापसी मे एक सवारी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App