डड्डूमाजरा में जानवर जलाने के प्लांट का विरोध

By: Jun 1st, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – नगर निगम द्वारा डड्डूमाजरा के पास जानवरों के जलाने के प्लांट लगाने के फैसले का विरोध करते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं रामपाल शर्मा, सुभाष चावला, डीडी जिंदल, पवन शर्मा, सुरिंदर सिंहए जतिंदर भाटिया, हरफूल कल्याण, गुरचरण दास काला, जगजीत सिंह कंग, कुलदीप सिंह कझेड़ी, एचएस लक्की, संदीप भारद्वाज, मुकेश बस्सी, मोहम्मद सादिक, भजन कौर, हाफिज उनवर उल हक, जगीर सिंह, रूपिंदर रुपीएएन, धालीवाल, दीपा दुबे, मीनाक्षी चौधरी, अनिता शर्मा व प्रेमलता ने कहा कि पहले ही वहां आसपास रहने वाले निवासी डंपिंग ग्राउंड, जेपी प्लांट की दुर्गंध और उससे होने वाली बीमारियों से परेशान है। ऊपर से बीजेपी द्वारा जानवरों के शवदाह गृह प्लांट लगाने के फैसला वहां रहने वाले लोगों को नरक से भी बद्दतर जिंदगी में धकेलने की कोशिश है। दूसरी ओर बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद का ये बयान के इस प्लांट में दुर्गंध नहीं आती है, तो पलटवार करते हुए इन नेताओं ने कहा कि तो सूद अपने घर के बाहर ये प्लांट क्यों नहीं लगा लेते ऐसा बयान जले पे नमक छिड़कने के बराबर है। सांसद किरण खेर, पूर्व मेयर व बीजेपी के नेताओं ने डंपिंग ग्राउंड को हटाने का झूठा वायदा कर वोट बटोर कर सत्ता तो हासिल कर ली, अब जनता इन्हें समझ चुकी है अब सब मिलकर इनका डट कर विरोध करेंगे व इनके प्लांट लगाने के मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App