डब्लयूएचओ की चेतावनी, भारत में विस्फोटक हो सकती है कोरोना की स्थिति, हर हफ्ते औसतन एक तिहाई बढ़ रहे केस

By: Jun 6th, 2020 5:27 pm

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दक्षिण एशिया की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बड़े पैमान पर फैलने का खतरा है। डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि विशेष कर दक्षिण एशिया सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि बंगलादेश, पाकिस्तान तथा अन्य दक्षिण एशियाई देशों में यह महामारी बड़े पैमाने पर नहीं फैली है, लेकिन ऐसा होने का खतरा है। यह जैसे-जैसे उत्पन्न होती है और समुदायों में पैर जमाने लगती हैए यह कभी भी गति पकड़ सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति सप्ताह कोरोना के मामलों में औसतन एक तिहाई बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए शायद मौजूदा समय में भारत में इस महामारी के दोगुना होने समय लगभग तीन सप्ताह है। यह महामारी की घातक दिशा में नहीं है, लेकिन यह अभी भी बढ़ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App