डीएलएड प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई को

By: Jun 2nd, 2020 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा डीईएलईडी सीईटी-2020 की परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने 21 मई से लेकर 20 जून तक आवेदन प्रपत्र जमा करवाने का उम्मीदवारों को समय प्रदान किया है। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 12 जुलाई को प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक प्रदेश भर में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग जनरल व सब-कैटेगरी के लिए शुल्क 600 रुपए रखा गया है, जबकि आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी व पीएचएच के लिए 400 रुपए निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार अपने आवेदन प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App