ड्यूटी के नाम पर तंग किए जा रहे टीचर्स

By: Jun 4th, 2020 12:02 am

नारायणगढ़। नारायणगढ़ के अध्यापकों ने एकत्रित होकर खंड शिक्षा अधिकारी  कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी को लिपिक अजय कुमार के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से खंड के अध्यापकों ने कहा कि लॉकडाउन के समय में सभी बीएलओ व बहुत से अन्य अध्यापकों की ड्यूटी घर-घर जाकर कॉविड-19 सर्वे करने की लगाई गई थी। इसको सभी अध्यापकों ने निष्ठा पूर्वक किया व विभागीय निर्देशानुसार कार्य किया। अब एक ही कार्य को बार-बार कराया जा रहा है। अध्यापकों को इस सर्वे में न तो विभाग द्वारा कोई सुरक्षा प्रदान की गई व न ही इसकी कोई ट्रेनिंग दी गई। इस समय अध्यापकों को नियमित रूप से विद्यालय जाना पड़ रहा है और छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई भी करवाई जा रही है। इन सारे कार्यों के साथ ये सर्वे भी करने को कहा जा रहा है। सभी अध्यापकों ने एक मत से कहा कि हम ये सर्वे किसी भी तरह से नहीं करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी जसमेर सैणी ने अध्यापकों को दूरभाष पर आश्वासन दिया कि वे अपने खंड के अध्यापकों द्वारा दिया गया मांग पत्र उचित माध्यम द्वारा अधिकारीगण तक पहुंचा देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App