तहसील-एसडीएम आफिस में रौनक

By: Jun 2nd, 2020 12:21 am

ज्वालामुखी में सरकार के निर्देशानुसार कर्मचारियों ने किया काम

ज्वालामुखी –हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अब सरकारी कार्यालयों में  शत-प्रतिशत कर्मचारी हाजिर होंगे, जिसकी तामील करते हुए सोमवार को ज्वालामुखी तहसील में सभी कर्मचारी उपस्थित हुए और सभी ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए अपने-अपने काम शुरू कर दिए हैं। ज्वालामुखी तहसील व एसडीएम कार्यालय के बाहर अपने कामों के लिए आए लोग इकट्ठे हो गए थे , जिन्हें सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए गैप बनाकर खड़े होने के लिए कहा गया, ताकि सरकारी कार्य भी लोगों के हो सके और किसी प्रकार की कोताही भी न हो। सरकार के निर्देशानुसार अभी बहुत ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। लोग खुद समझदार हैं और लोगों को खुद ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना होगा। मास्क लगाकर सेनेटाइजर का समय-समय पर प्रयोग करना होगा। लोगों को इकट्ठा नहीं होना है और सरकारी कार्यालयों में भी किसी प्रकार की भीड़ नहीं होनी । । इस संदर्भ में तहसील कल्याण अधिकारी ज्वालामुखी आदर्श शर्मा ने कहा कि वैसे तो वे चार मई से ही लगातार कार्यालय में आ रही हैं , लेकिन कर्मचारी उस समय पूरे नहीं आ रहे थे जैसा कि सरकार के निर्देश थे परंतु सोमवार को सरकार के निर्देश मिलने पर सभी कर्मचारी यहां पर आए हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App