दीपक को गोद लेना चाहता है हर कोई

By: Jun 4th, 2020 12:10 am

पांवटा साहिब के देवीनगर में 12 वर्षीय मासूम से उठ चुका है बाप का साया

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के देवीनगर में रहने वाले 12 वर्षीय दीपक सिंह के सिर से गत दिनों एकमात्र वाप का साया उठ गया। लेकिन ईश्वर की कृपा तो देखो कि वह इस बालक को अनाथ नहीं रहने देना चाहते। यही कारण है कि दीपक को गोद लेने के लिए कईं दंपति इच्छा जता चुके हैं और पांवटा साहिब भी पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। गौर हो कि पांवटा के देवीनगर वार्ड.11 में मान सिंह, पिछले कुछ वर्षों से रहता  था। यह मूल रूप से नेपाल का बताया जा रहा है। पहले मान सिंह पांवटा की एक-एक होटल.स्वीट शॉप में काम करता था। फिर केटरिंग इत्यादी का कार्य करने लगा था। करीब छह साल पहले मान सिंह की पत्नी ने तलाक लेकर दूसरा विवाह कर लिया। मान सिंह के पास एक 12 साल का बेटा दीपक सिंह है। दोनों बाप बेटा देवीनगर के  वार्ड.11 में किराए के कमरे में रहते थे। बेटा एसवीएम स्कूल पांवटा में पढ़ता है। विगत शनिवार की रात को खाना खाने के बाद बाप मान सिंह व बेटा दीपक सिंह कमरे में सो गए। सुबह मान सिंह के नही उठने पर बच्चे ने पड़ोसियों का बताया। हार्ट अटैक की आशंका होने पर मान सिंह को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने मान सिंह को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से 12 वर्षीय मासूम बच्चे का एकमात्र सहारा हमेशा के लिए छिन गया। अब सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा ने बच्चे की 12वीं तक की शिक्षा फ्री देने का फैसला लिया है। पांवटा एसवीएम स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष भोलेश्वर बंगवाल, प्रबंधक पवन वर्मा व प्रधानाचार्या आरती पराशर ने कहा कि अनाथ हुए दीपक सिंह को 12वीं तक शिक्षा फ्री प्रदान की जाएगी। उधर, पांवटा साहिब के कपिल तोमर ने बताया कि सभी औपचारिकताओं के बाद ही बच्चे को गोद देने का कोई भी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को एक गिरिपार और एक पांवटा के दंपति ने बच्चे को गोद लेने के लिए संपर्क किया है। गिरिपार से पहुंचे दंपति ने एक हादसे में नौजवान बेटा खो दिया था। कानूनन सभी औपचारिकताओं के बाद ही बच्चे को गोद दिया जा सकेगा। अन्य भी कईं दंपति दीपक को गोद लेने की इच्छा जता रहे हैं। दीपक का ख्याल फिलहाल प्रशासन रख रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App