दौलतपुर चौक में पानी के फर्जी कनेक्शन

By: Jun 6th, 2020 12:10 am

दौलतपुर चौक-नगर पंचायत दौलतपुर चौक में आईपीएच विभाग द्वारा कड़ा रवैया अपनाने से हड़कंप मचा हुआ है। विभाग द्वारा की गई जांच में दर्जनों कनेक्शन फर्जी पाए गए हैं। आईपीएच विभाग की इस कारवाई से कुछ रसूखदार लोग भी कन्नी काटते नजर आ रहे हैं। गौर रहे है कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बाजार सड़क एवं नालियों के निर्माण का कार्य चला हुआ है, जिसके चलते आइपीएच विभाग भी नए सिरे से पाइप बिछा रहा है। खुदाई की वजह से जिन लोगों के कनेक्शन कट गए हैं, उन्हें आइपीएच पिछला बिल दिखाने के लिए कह रहा हैं। परन्तु अभी तक मात्र 25 लोग ही बिल दिखाकर कनेक्शन ले पाए हैं, जबकि इससे पहले निजी कनेक्शन की संख्या सैकड़ो में थी। आइपीएच विभाग के रवैये की प्रशंसा भी हो रही है, क्योंकि फर्जी कनेक्शन से सरकारी कोष को नुकसान हो रहा था। उधर, आइपीएच विभाग के एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि नालियों के निर्माण के चलते आइपीएच विभाग नए सिरे से पाइप बिछा रहा है और मात्र उन्हीं लोगों को नया कनेक्शन दिया जा रहा है। जिसके पास पिछले बिल की रसीद अथवा अन्य कागजात है। ऐसे में मात्र 25 कनेक्शन ही लोग करवा पाए हैं। जबकि इससे पहले ऊक्त कनेक्शन की संख्या बहुत ज्यादा थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App