द्रंग में चीन के खिलाफ नारेबाजी

By: Jun 27th, 2020 12:02 am

युवा एकता मंडल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शी जिनपिंग का पुतला भी जलाया

पद्धर-लद्दाख के गलवन घाटी में चीन की नापाक हरकत से जिला के लोगों को गुस्सा अभी भी उबाल मार रहा है । चीनी सेना द्वारा किए गए हमले में भारत के 20 वीर जवानों की शहादत ने जख्मों का हरा कर दिया है। भले ही भारतीय जवानों ने भी चीन को कई सैनिकों को मार गिराया है। मंडी जिला के प्रमुख युवा मंडल, युवा एकता मंडल के युवाओं ने शुक्रवार को द्रंग में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी शुभम शर्मा के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी करके प्रदर्शन किया तथा चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा युवाओं को भारतीय सरकार और सेना पर विश्वास है और देश का युवा भी से मजबूती से खड़ा है, जो की चीन को व्यापारिक तौर पर खत्म कर रहा है और लोगों को इसके प्रति जागरूक भी कर रहा है। शुभम ने कहा हमें हमारे युवा भाई शहीद अंकुश पे गर्व है और देश में इस समय मजबूत सरकार है तथा निश्चित तौर पर हम चीन से अपने जवानों की शहादत का बदला लेंगे। इस मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष तरुण ठाकुर ने बताया की आज युवा एकता मंडल ने समाज हित में कार्य करते हुए चार वर्ष पूरे कर लिए हैं, लेकिन इस वर्ष हम इसे शहीद अंकुश ठाकुर एवं गलवन घाटी में शहीद अन्य साथियों को समर्पित किया है।   इस मौके पर सोशल दूरी का ख्याल रखते हुए मंडल कार्यकारिणी कपिल, वरुण, अभिषेक व पूर्व कार्यकारिणी रिंकू, सुशील, मुकेश, दीपक, सरोज, कनिका एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App