नई मंजिल-नई राहें के तहत उभरेंगे सैंज के मनोरम स्थल

By: Jun 26th, 2020 12:05 am

सैंज – सैंज घाटी को पर्यटन की दृष्टि से उभारने के लिए गुरुवार को जिला पर्यटन अधिकारी ने सरकार के आदेशानुसार सैंज घाटी के दलोगी सर, मनु मंदिर शेशर के साथ  रैला पंचायत का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ समस्त पर्यटन विभाग की टीम व स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि व दि ईको टूरिज्म सहकारी सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिसमें रूपी रैला वाटर फाल के प्राकृतिक सौंदर्य को उभारने हेतु सेल्फी प्वाइंट, फुट ब्रिज, प्राकृतिक स्नानागार, फिशिंग प्वाइंट व रयलु थाच में पैराग्लाइडिंग कैंपिंग, प्राकृतिक धरोहर रिंगू वन को जैव विविधता वाचिंग साइट गाति पट कसल, वाइच-मझाण को सरकूलर ट्रैक, वाइच में ऐतिहासिक धल्यारा कोठी व रिंग नाग की तमुहल थाना को धार्मिक पर्यटन दृष्टि से निहारने के लिए  सेल्फी प्वाइंट का निर्माण से संबंधित प्रस्तावित परियोजना का खाका तैयार किया। इसके अतिरिक्त भाट कंडा, शौचा माता, रयलु थाच शारन को सर्कुलर ट्रैक की योजना तैयार की है। वहीं, मझाण से  खंडाधार को नेचर ट्रेल बनाए जाने के लिए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के विभिन्न रमणीक स्थलों तथा विभिन्न वन्य जीवों, जिसमें जुजूराणा, मोनाल, आइबेक्स, जंगली बकरी, कोकलास, कस्तूरी मृग आदि मनमोहक वन्य जीवों को नजदीक से दैखने के लिए आधुनिक तकनीकी की तर्ज पर बड़ी-बड़ी चट्टानों से होकर कांच का रास्ता बनाए जाने के लिए पार्क प्रशासन को परियोजना बनाने के लिए निरीक्षण किया गया। केहर सिंह अध्यक्ष दि रैला ईको टूरिज्म डिवेलपर्ज सहकारी सभा रैला महासचिव डीआर राणा, उपाध्यक्ष प्रीतम नेगी, कोषयध्क्ष ढाले राम रेलु, सलाहकार हीरा लाल, कार्यकारिणी सदस्य योगराज राणा, पीके रॉयल, शेर सिंह नेगी, चमन, जय सिंह, रेपती राम, ज्ञान सिंह, चुने राम, बेली राम, हुकमी राम आदि ने बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी का सैंज घाटी को हिमाचल प्रदेश पर्यटन नीति की योजना में जोड़ने के लिए आभार जताया है। उधर, स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि बंजार विधानसभा के अंतर्गत आने वाले हर एक अनछुए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। सरकार के आदेशानुसार घाटी के समस्त पर्यटन स्थलों का गुरुवार को जिला पर्यटन अधिकारी ने निरीक्षण किया है। इसका संपूर्ण खाका तैयार करके शीघ्र सरकार को भेजने के आदेश दिए गए हैं, जिससे घाटी के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।

क्या कहते हैं पर्यटन विकास अधिकारी

उधर, बीएसी नेगी जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू का कहना है कि गुरुवार को सैंज घाटी के अनेक मनोरम स्थलों का भृमण किया गया है, जिसमे अनेक अछूते पर्यटन स्थल हैं, इन सब स्थलों को नई  राहें, नई मंजिलें हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़ने के सरकार को प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App