नदी-नालों का पानी पीने को मजबूर मंगलौर

By: Jun 26th, 2020 12:05 am

बंजार – जिला कुल्लू उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत मंगलौर के गांव मंगलौर में ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान विभाग कर नहीं पा रहा है, जिसके कारण पिछले करीब दो वर्षों से मंगलौर गांव के बाशिंदे पेयजल की गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी लोगों की शिकायत के बावजूद इस मसले पर कतई गंभीर नहीं हैं। कई लोगों ने यहां पर प्राइवेट कनेक्शन भी ले रखे हैं, लेकिन उनमें भी पानी नहीं आ रहा है। इसके अलावा यहां पर लगे सार्वजनिक नलके भी दिन भर सूखे रहते हैं, जिनमें आजकल तीन दिन बाद केवल रात के समय ही कुछ समय के लिए पानी आता है, जो ग्रामीणों के लिए पर्याप्त नहीं होता है। ऐसे में लोगों को मजबूरन खड्ड से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीण करीब दो वर्षों से पीने के पानी की इस समस्या का सामना कर रहे हैं। अपनी इस समस्या को लेकर कई बार ग्रामीण विभागीय अधिकारियों को लिखित व मौखिक तौर पर भी सूचित कर चुके हैं। ऐसे में अब ग्रामीणों द्वारा अपनी इस समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा में शिकायत संख्या. 272288  दर्ज करवा दी गई है, जहां से इस समस्या का समाधान शीघ्र करवाने बारे आश्वासन मिला है। मंगलौर गांव के बाशिंदों गोपाल सिंह, अनूप राम, तुले राम, आशा देवी, हेम राज, हिम्मत राम, नोक सिंह, रेवा देवी, भाग सिंह, वार्ड पंच शांता देवी, मेघ सिंह, बुध राम, मीरा देवी, डोले सिंह, आशा देवी, उत्तम, जोगिंदर, सुरेंद्र पाल, डोलमा देवी,  निक्का राम, हुकम राम, टिकम राम,  रूप चंद और राम सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव के लिए विभाग द्वारा पाइपलाइन तो बिछा दी गई है, लेकिन वह चढ़ाई की ओर बिछाई जाने के कारण उसका पेयजल वितरण का सही संतुलन नहीं बना है। ऐसे में इस पाइप लाइन से केवल कुछ ही परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलौर गांव में पिछले एक माह से तो हालात और भी खराब हो गए हैं। अब तीन दिनों के बाद रात के समय ही केवल कुछ घंटों के लिए पानी आ रहा है। इस समस्या के कारण लोगों को मजबूरन नदी-नालों का पानी पीना पड़ रहा है,  जिससे बीमारी फैलने का भी खतरा है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जरूर उनकी समस्या को सुनेंगे।

पेयजल पाइपलाइन का जायजा ले विभाग

लोगों ने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे स्वयं मौके पर आकर पाइपलाइन का जायजा लें और पेयजल की पाइपलाइन को सही दिशा में बिछाया जाए, ताकि सभी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके। उधर,  इस संबंध में बंजार जल शक्ति विभाग के एसडीओ जसविंदर ठाकुर ने बताया कि उनको समस्या की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है, जिस पर उन्होंने पेयजल पाइप को ठीक करने के तुरंत निर्देश दिए हैं और कर्मचारी काम पर लगा दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App