नशीले पदार्थों के विरुद्ध अलख जगाएं युवा

By: Jun 27th, 2020 12:10 am

 मंडी में नशा निवारण दिवस पर वर्चुअल कार्यशाला में बोले उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

मंडी-मंडी जिला में कल्याण विभाग द्वारा एक नई पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर वर्चुल कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त कार्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की। वर्चुअल कार्यशाला के दौरान जिला के स्कूल व कालेजों के एनएसएस के स्वयंसेवियों उनके प्रभारी व प्रधानाचार्यों, अध्यापकों को संबोधित करते हुए ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि इस दिवस पर हम प्रतिज्ञा लें कि न तो नशा करेंगें और न ही किसी को करने देंगे। नशे जैसी बुराई को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन प्रयत्नशील है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी युवा शक्ति को देश और प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में योगदान करें और सामाजिक कुरीतियों से दूर रहें। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस महामारी के चलते देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा है। और इस आर्थिक मंदी के दौर से उबरने के लिए हम सभी को अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ 20 प्रतिशत अधिक काम करना होगा ताकि हम देश व जिला को पुनः आर्थिकी के बेहतर स्तर पर ले जा सकें। उन्होंने युवाओं से कहा कि बरसाती मौसम के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्रों में पार पारिक पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें ताकि आंत्रशोथ जैसी बिमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा स्वच्छता बारे भी अधिक से अधिक युवाओं व लोगों को प्रेरित करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनित रघु ने नशीले पदार्थों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह अपने आसपास इस बुराई में संलिप्त व्यक्तियों पर नजर रखें और किसी भी स्थिति में पुलिस को तुरन्त सूचना दें। एनएसएस के प्रदेश समन्वयक प्रो. बीआर ठाकुर भी वर्चुअल कार्यशाला के दौरान युवाओं से रू-ब-रू हुए और उन्हें एनएसएस से जुड़कर नशे के विरुद्ध लड़ने का आह्वान किया। कार्यशाला में जन सूचना एवं शिक्षा अधिकारी एनआर ठाकुर ने नशीले पदार्थों के मानव जीवन पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों बारे विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला में तहसील कल्याण अधिकारी कुंदन हाजरी, जितेंद्र सैणी, कार्यक्रम समन्वयक डा. वरुण सैणी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App