नालागढ़ अस्पताल को भेंट किए दो सैंपलिंग क्योसर

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के सन फार्मा उद्योग द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के सैंपल लेने के लिए उपमंडल के सबसे बड़े नालागढ़ अस्पताल को दो सैंपलिंग क्योसर प्रदान किए है। कंपनी की ओर से फैक्टरी हैड अमित मांझी, सीनियर मैनेजर प्रोडक्शन सुनील वर्मा, एचआर हैड उदय सिंह ने एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा की अगवाई में नालागढ़ अस्पताल प्रशासन को यह सामान सौंपा है। इस दौरान बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल, नोडल आफिसर डा. गगन राजहंस, स्पेशल बीएमओ एवं ईएनटी विशेषज्ञ डा. अजय पाठक आदि उपस्थित रहे। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि सन फार्मा उद्योग की ओर से यह दो कैबिन नालागढ़ अस्पताल को प्रदान किए गए हैं, जिसमें से एक नालागढ़ और एक झाड़माजरी में कोरोना टेस्ट में काम में लाया जाएगा। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि इस सैंपलिंग किओस्क की सहायता से मरीज की जांच करते समय न केवल डाक्टर पूरी तरह से सुरक्षित है, अपितु इससे पीपीई किट के लिए बार-बार होने वाले खर्चे की भी बचत होगी।