निबंध लेखन प्रतियोगिता में रामपुर स्कूल फर्स्ट

By: Jun 1st, 2020 12:20 am

ऑनलाइन मनाया नेशनल मैथ व साइंस दिवस ,कविता, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

शिमला –जिला प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं हिमकॉस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले नेशनल मैथ और साइंस दिवस को इस वर्ष ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया गया। विज्ञान एवं गणित विषयों में बच्चों की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित राष्ट्रीय गणित एवं विज्ञान दिवस में कविता, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक  भागचंद चौहान  की अध्यक्षता में किया गया। शिमला जिला के आठ मंडलों से लगभग 106 सरकारी व निजी स्कूलों के लगभग 1000 बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि और प्रमाण पत्र दिया जाएंगे। नेशनल विज्ञान दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में स्वास्थ्य का बालटू ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रथम, आश्री चौहान गवर्नमेंट सीनियर स्कूल चौपाल द्वितीय, मानवी गवर्नमेंट हाई स्कूल चौड़ा मैदान तृतीय, सीनियर सेकेंडरी वर्ग आवति सुमन आराधना पब्लिक स्कूल रोहडू प्रथम, स्वास्तिक जोगिंद्र स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल रामपुर द्वितीय, रीना चौहान गवर्नमेंट हाई स्कूल चौड़ा मैदान तृतीय, सीनियर सेकेंडरी वर्ग लविश  शरेल स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल रामपुर प्रथम, सिमरन भाओटा गवर्नमेंट गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहडू दूसरा, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फागली तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान नारा लेखन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पल्लवी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल प्रथम, स्मृति गवर्नमेंट हाई स्कूल मूलबेरी द्वितीय, संतोष गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टूटी कंडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में पूनम गवर्नमेंट सीनियर स्कूल  दुर्गापुर प्रथम, हर्ष द्वितीय, चिराग तृतीय स्थान। सीनियर सेकेंडरी वर्ग में साक्षी शर्मा प्रथम, चंद्रेश द्वितीय, प्रियंका शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। नेशनल विज्ञान दिवस निबंध लेखन प्रतियोगिता में निक्सी चौहान स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल रामपुर प्रथम, आशिका ठाकुर आराधना पब्लिक स्कूल रोहडू द्वितीय, साक्षी कुमारी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल टूटी कंडी ने तृतीय स्थान, सीनियर वर्ग में कृतिका कश्यप गवर्नमेंट हाई स्कूल आनंदपुर प्रथम, शिवांश स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल रामपुर द्वितीय, कनिका  सिटवाल गवर्नमेंट गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहडू तृतीय स्थान । सीनियर सेकेंडरी वर्ग में ईशा चौहान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल वीरगढ़ प्रथम स्थान। दीपिका गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल  हेलोग धामी द्वितीय, केहर सिंह गवर्नमेंट ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर तृतीय स्थान पर रहे । राष्ट्रीय गणित दिवस की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आशिमा प्रथम, सिमरन वर्मा, द्वितीय, माधवी तृतीय, सीनियर वर्ग में सृष्टि शर्मा प्रथम, जगमीत द्वितीय, रूबल सिद्धू तृतीय, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में रिया चौहान प्रथम, इशिता द्वितीय, कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे। नेशनल गणित दिवस के निबंध लेखन प्रतियोगिता में ललिता प्रथम, कृतिका द्वितीय, समीक्षा तृतीय, सीनियर वर्ग में रीना चौहान प्रथम, वश कश्यप द्वितीय, अखिल तृतीय, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में दीक्षित प्रथम, हरप्रीत कौर द्वितीय, जतिन तृतीय स्थान पर रहे। गणित स्लोगन में आर्यन प्रथम, पुनीत वर्मा द्वितीय, श्रेया तृतीय, सीनियर वर्ग में मानसी प्रथम, किरण द्वितीय, साक्षी तृतीय, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में अंजलि प्रथम, सुलक्षणा द्वितीय, भूपेंद्र तृतीय स्थान पर रहे। कविता लेखन जूनियर वर्ग में दीक्षिका मेहता प्रथम, सानवी सोटा द्वितीय, नेहा गवर्नमेंट हाई स्कूल माधुरी तृतीय स्थान पर रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App